रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी के कचना स्थित एक सोसाइटी में 26 जनवरी 2023 की शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम रख शहीदों के नाम पर शर्मनाक मज़ाक किया गया। सोसाइटी के बैनर पर शहीदों के नाम/चित्रों की जगह पैनल का नाम डाल दिया गया। यह बेहद ही शर्मनाक करतूत है।
दरअसल, रायपुर कचना स्थित सोसाइटी ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ में 26 जनवरी 2023 की शाम एक कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का नाम था – “एक शाम शहीदों के नाम”, लेकिन शहीदों के नाम कार्यक्रम रख बैनर विकास पैनल का लगाया गया। शहीदों की चित्रों की जगह COD विकास पैनल का बैनर लगा हुआ है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या यह शहीदों को श्रद्धांजलि देने का सही तरीका है?
इस मामले पर सोसाइटी के रहवासियों ने भी नाराज़गी जताई है। सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप में मेंबर्स ने नाराज़गी व्यक्त की है।