मुंबई/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। धर्मांतरण और लव जिहाद के मुद्दे को लेकर शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। कहा कि देश में दो ताकतवर नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का राज है, फिर भी हिंदू हितों की रक्षा के लिए हिंदुओं को प्रदर्शन करना पड़ रहा है। अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाने वाले मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण दिया जा रहा है। यह बेहद शर्म की बात है। संजय राउत रविवार को मुंबई में आयोजित सकल हिंदू समाज के प्रदर्शन के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं। हिंदू समाज के लोग अपने हितों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यह देश में मोदी शाह जैसे सबसे ताकतवर हिंदु नेताओं की सरकार में हो रहा है। उन्होंने महाराष्ट्र में भी हिंदू सरकार है और यहां सकल हिंदू समाज की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। मांग हिंदू हितों की रक्षा का है। यह बीजेपी की केंद्र और महाराष्ट्र की सरकार के लिए शर्म की बात है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर बीजेपी और सरकार के सामने ऐसी कौन सी मजबूरी है कि हिंदुओं को न्याय नहीं मिल पा रहा।
मुस्लिमों के दुकानों से सामान नहीं लेने की अपील :
मुंबई में हिंदू हितों की रक्षा के लिए प्रदर्शन कर रही संस्था सकल हिंदू समाज ने मुस्लिमों द्वारा संचालित दुकानों से सामान नहीं खरीदने की अपील की। कहा कि मुस्लिम धर्मांतरण करा रहे हैं, लव जिहाद करा रहे हैं। इन्हें सबक सिखाने के लिए उनका बहिष्कार जरूरी है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि कश्मीरी पंडित कई महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उन्हें भी न्याय नहीं मिल पा रहा है। वहीं दूसरी ओर केंद्र में मोदी सरकार कार सेवकों पर गोली चलवाने वाले मुलायम सिंह यादव को उपकृत करने में जुटी है।