जैसलमेर/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल में गिने जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज सात फेरे लेंगे। सिड-कियारा का प्यार आज शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। फिल्म ‘शेरशाह’ की ये अधूरी प्रेम कहानी रियल लाइफ में पूरी होने जा रही है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं। ये खूबसूरत कपल जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। कल संगीत सेरेमनी में पूरे पैलेस को गुलाबी रंग से सजाया गया था। फैंस को अब दोनों की शादी की तस्वीरों का इंतजार है। सिद्धार्थ-कियारा का प्यार फिल्म शेरशाह के दौरान परवान चढ़ा था। समय के साथ ये रिश्ता पक्का होता गया और अब दोनों जन्म-जन्मों के बंधंन में बंधने जा रहे हैं। ये कपल जैसलमेर के आलीशान पैलेस में शादी करने जा रहा है।

सिद्धार्थ-कियारा की रॉयल वेडिंग :
सिद्धार्थ-कियारा की रॉयल वेडिंग में बिजनेसमैन से लेकर बॉलीवुड के कई सितारें रंग जमाने के लिए पहुंच चुके हैं। सूर्यगढ़ पैलेस में एक कमरे का एक रात का खर्च डेढ़ लाख रुपये है। सिद्धार्थ-कियारा ने अपने मेहमानों के लिए पैलेस के 84 कमरे बुक करवाए हैं। पैलेस में रहने के साथ-साथ मेहमानों के आराम की पूरी व्यवस्था है। यहां के लग्जूरियस रूम्स में मेहमानों को स्पा की फैसिलिटी भी दी जाती है। यानि शादी की मौज-मस्ती के बीच मेहमान रिलैक्स भी कर पाएंगे।

एडवेंचर से भरपूर होगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी :
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में मेहमानों को डेजर्ट सफारी पर जाने का भी मौका मिलेगा। वहीं शादी में खाना भी शाही होगा। मेन्यू में ट्रेडिशनल राजस्थानी पकवान जैसे दाल बाटी चूरमा मेहमानों को सर्व किया जाएगा। इसके अलावा पंजाबी, थाई, चाइनीज और कोरियन पकवान भी शामिल होंगे।

सिड-कियारा की शादी में शामिल हुए सितारे :
सिद्धार्थ और कियारा के डेस्टिनेशन वेडिंग में बॉलीवुड के जाने-माने सितारे पहुंचे हैं। शादी में अंबानी परिवार के सदस्य ईशा अंबानी और आनंद पिरामल शामिल हुए हैं वहीं बॉलीवुड से करण जौहर, शाहिद कपूर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और जूही चावला शादी का हिस्सा बनने पहुंचे हैं।

सिद्धार्थ कियारा की संगीत सेरेमनी :
6 फरवरी को सिद्धार्थ-कियारा की संगीत सेरेमनी हुई, जहां सूर्यगढ़ पैलेस को गुलाबी रंग में दुल्हन की तरह सजाया गया था। वहीं मेहंदी रचाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री की फेवरेट मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागड़ा जैसलमेर पहुंची हैं। खबर है कि आज यानि 7 फरवरी को ये जोड़ा सात फेरे लेगा। हालांकि अभी इस जोड़े का हनीमून पर जाने का प्लान नहीं है। शादी के बाद परिवार की ओर से रस्मों को पूरा किया जाएगा। खबर है कि 12 फरवरी को मुंबई सिद्धार्थ-कियारा का वेडिंग रिसेप्शन होगा।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.