रायपुर। द मीडिया पॉइंट। रायपुर के मौदहापारा इलाके में स्थित सौ. कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के अवसर पर पिछले सात दिनों से विभिन्न प्रतियोगिताओं और खेलकूद का आयोजन किया गया था। जिनमे व्यंजन प्रतियोगिता, रंगोली मेंहदी, चित्रकला प्रमुख थे। वार्षिक उत्सव में हास्य, मिमिक्री, नाटक, डांस, फैशन शो इत्यादि गतिविधियां रखी गयी थी। जिसमे भविष्य के अधिवक्ताओं ने एक से बढ़ कर एक गानो पर अपने हुनर का जलवा दिखाया। एसिड अटैक, स्लो-मो, देश गीत में प्रदर्शन करते हुए अनोखा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।आपको बता दें, कोरोना के कारण 3 साल बाद यह पहला वार्षिकोत्सव महाविद्यालय में मनाया गया है, जिसके कारण छात्र-छात्राओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला। इस वार्षिकोत्सव में मुख्य रुप से प्राचार्य ज़ाकिर अली, सुधांशु शेखर शुक्ला, शेखर अमीन, राजकुमार शुक्ला, शिशिर भंडारकर, राजीव शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रीति सतपथी और महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष बी तनुश्री, सचिव हिमांशु अधिकारी सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 
                    