इंदौर/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। इंदौर टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। सभी को उम्मीद थी कि रोहित एंड कंपनी शानदार बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन ही बैकफुट पर धकेल देगी। लेकिन पहले सेशन के महज एक घंटे में ही ये उम्मीद टूटती दिखी। टीम इंडिया ने इंदौर टेस्ट की पहली पारी में अपने पांच विकेट सिर्फ 45 रन पर गंवा दिए। भारत का टॉप ऑर्डर ऑस्ट्रेलियाई स्पिन अटैक के आगे ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गया। ना रोहित चले, ना शुभमन गिल, ना ही पुजारा का बल्ला बोला, जडेजा का भी जादू नहीं चला। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमन और ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने इंदौर की स्पिन फ्रेंडली पिच का जमकर फायदा उठाया। गेंद काफी टर्न हुई लेकिन यहां बड़ी बात ये है कि भारतीय बल्लेबाजों ने भी खराब शॉट सेलेक्शन से अपना विकेट गंवाया।
रोहित शर्मा का खराब शॉट :
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। रोहित शर्मा ने मैथ्यू कुहनेमन को अपना विकेट दिया। बड़ी बात ये है कि रोहित ने उनके पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के फेर में अपना विकेट गंवाया। रोहित शर्मा ने पिच को पढ़ने की जहमत नहीं उठाई और उन्होंने अपना विकेट खो दिया।
शुभमन गिल स्पिन के जाल में फंसे :
शुभमन गिल ने भी अपना विकेट कुहनेमन को दिया। शुभमन गिल को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है लेकिन कुहनेमन की बाहर निकलती गेंद को वो समझ ना सकी। गिल लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के बाद बल्लेबाजी करने उतरे थे इसलिए उन्होंने अपने शरीर से दूर फेंकी गई गेंद को रोकने की कोशिश की, नतीजा स्लिप में स्टीव स्मिथ ने उनका कैच लपक लिया।
चेतेश्वर पुजारा का डिफेंस भेदा :
चेतेश्वर पुजारा ने भी इंदौर में खराब शॉट सेलेक्शन से अपना विकेट गंवाया। नाथन लायन की अंदर आती गेंद को उन्होंने स्पिन के खिलाफ खेलने की कोशिश की। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर गिरी थी लेकिन ये खिलाड़ी उसे ऑफ साइड पर ही शॉट खेलने की कोशिश करता दिखा। ये कोशिश नाकाम रही और वो बोल्ड हो गए। पुजारा उस गेंद को आराम से लेग साइड पर खेल सकते थे लेकिन वो स्पिन के विपरीत गेंद खेलते हुए आउट हो गए।
जडेजा और अय्यर भी खराब शॉट खेलकर आउट :
रवींद्र जडेजा ने भी बेहद खराब गेंद पर अपना विकेट गंवाया। लायन की ऑफ स्टंप के बाहर गिरी शॉर्ट गेंद को उन्होंने सीधे कुहनेमन के हाथों में दे मारा। कुहनेमन शॉर्ट कवर पर खड़े थे और तेजी से आती गेंद को उन्होंने लपकने में कोई गलती नहीं की। श्रेयस अय्यर ने कुहनेमन को अपना विकेट दिया और इस खिलाड़ी ने तेजी से टर्न और नीची गेंद पर सख्त हाथों से शॉट खेलने की कोशिश की और नतीजा गेंद उनके बल्ले पर लगकर स्टंप पर जा लगी। साफ है टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ बेहद ही खराब तकनीक दिखाई और नतीजा टीम इंडिया की आधी टीम एक घंटे में ही साफ हो गई।