नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लंदन स्थित कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने भाषण में पेगासस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला। इस पर केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी एक बार फिर विदेशी धरती पर होहल्ला मचाने का काम कर रहे हैं। पेगासस उसके दिमाग में है। पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ा और बड़े-बड़े नेता कह रहे हैं। राहुल गांधी कम से कम इटली के पीएम को सुन लेते।’
उन्होंने कहा, ‘विदेशी धरती पर पीएम और देश को बदनाम करने की राहुल गांधी की आदत बन गई है। कभी खुद करते हैं, कभी अपने विदेशी दोस्तों से करवाते हैं। जब कांग्रेस की धुलाई और सफाई हर चुनाव में हो रही हो… देश में स्वीकारता नहीं… ऐसे में विदेश में जाकर झूठ बोल रहे हैं। कोर्ट-संसद से माफी मांगते हैं। राहुल अभी बेल पर हैं।’