बालोद/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रविवार अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान गुंडरदेही पहुंचे। जिला व मंडल के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं, इस दौरान पूर्व सीएम पत्रकारों से रूबरू होकर भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए विधानसभा में पत्रकार सुरक्षा कानून लाए जाने को लेकर पूर्व सीएम ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पत्रकार छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा प्रताड़ित, पीड़ित और दुखी है। आज उनके पास बोलने की आजादी और स्वतंत्रता नहीं है। उनके ऊपर अत्याचार हो रहा है। पत्रकारों को सिर्फ खुश करने व संतुष्ट करने के लिए यह कानून लाया जा रहा है। सीएम बघेल द्वारा भाजपा से प्रधानमंत्री आवास सर्वे का आंकड़ा मांगे जाने के मामले पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम केंद्र से आए पत्र को पढ़ते ही नहीं है। वे पहले केंद्रीय पंचायत मंत्री नरेंद्र तोमर का पत्र पढ़ ले। चीख-चीखकर पत्र यह बोल रहा है कि आवास के लिए भारत सरकार ने स्वीकृति दी।
इसके बाद भी सरकार ने मिसिंग ग्राउंड नहीं दिया। जिसके चलते आवास रद्द हुए। ये केंद्र सरकार की योजना है। कोई राज्य सरकार की योजना नहीं है जो सर्वे कराएंगे। 2011 के सर्वे सूची के आधार पर पूरे देश में आवास स्वीकृत किए जा रहे है। भूपेश बहाना करके गरीबों का आवास रोकना चाहते है। इनकी नौटंकी नहीं चलेगी।
सर्व समाज को साथ लेकर निकाली सद्भावना पदयात्रा :
उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग व सामाजिक समरस्ता को लेकर निकाली गई पदयात्रा के अंतिम दिवस रायपुर में देशभर से पहुंचे साधु संतों को लेकर कहा कि यह यात्रा छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से निकाली गई है। यह सद्भाव समन्वय की यात्रा है। समाज को साथ लेकर कैसे साधु-संत काम करते हैं, समाज में समन्वय का भाव कैसे जागृत हो इसे लेकर संत समाज पदयात्रा कर रहे है। इस पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में साधु संत व क्षेत्र के लोग जुड़ रहे हैं।