नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। नए संसद भवन में आज विधि विधान के साथ सेंगोल (राजदंड) को स्पीकर की कुर्सी के पास स्थापित कर दिया गया। पीएम मोदी ने नई संसद का भी उद्घाटन कर दिया। पीएम मोदी सेंगोल को लेकर सभी साधू संतों के साथ नई संसद के अंदर जाते हुए दिखे। सेंगोल संभालने के बाद पीएम मोदी आंख बंद कर प्रार्थना करते हुए दिखे। संसद भवन का उद्घाटन पूरे विधि विधान के साथ किया गया। पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने राजदंड सेंगोल को दण्डवत किया। सेंगोल मिलने के बाद पीएम मोदी कुछ देर तक उसको देखते रहे। पीएम ने दंडवत होकर सेंगोल को प्रणाम किया। ये दृश्य देखने के बाद वो दिन याद आ गया जब पीएम मोदी पीएम बनने के बाद पहली बार संसद पहुंचे थे। यहां पर वो संसद की सीढ़ियों में ही दंडवत होकर प्रणाम किया। पीएम मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला मौजूद रहे।

सेंगोल स्थापना के बाद पीएम मोदी ने दीप प्रज्वलित किए। हर वक्त लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला उनके साथ नजर आए। पीएम मोदी जब संसद में सेंगोल स्थापित कर रहे थे उस वक्त लोकसभा स्पीकर पीछे खड़े थे। पीएम मोदी इशारों में उनको बुलाया, फिर ओम बिड़ला पीएम मोदी के साथ आए। सेंगोल स्थापना के बाद पीएम मोदी ने सभी साधुओं को प्रणाम किया। संतों ने पीएम मोदी के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया। पीएम मोदी की ये तस्वीर नई संसद के अंदर की है। जब पीएम स्पीकर कुर्सी की तरफ जा रहे थे उस वक्त सभी साधु संत मंत्रों का जाप कर रहे थे।