मुंबई/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। दक्षिणी मुंबई के गर्ल्स हॉस्टल में मंगलवार को 18 साल की छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में छात्रा के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। छात्रा के गले में दुपट्टा बंधा हुआ था। ऐसा लग रहा था कि आरोपी ने गला घोंटकर लड़की की हत्या की हो। वहीं आरोपी ने भी ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। आरोपी की शव चर्नी रोड स्टेशन के पास पटरी पर मिली।
पुलिस दोनों एंगल से कर रही जांच :
युवती गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल पर रहती थी, जो अकोला की रहने वाली बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी हॉस्टल के लोगों को शाम करीब 4 बजे हुई। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच मर्डर और सुसाइड दोनों एंगल से कर रही है। इस मामले में मरीन ड्राइव पुलिस जांच कर रही है और जीआरपी ने इसमें एडीआर दर्ज किया है।
मृतक वॉचमैन को माना जा रहा संदिग्ध :
दरअसल, छात्रा की मौत के बाद से गर्ल्स हॉस्टल में नौकरी करने वाला सुरक्षा गार्ड प्रकाश कनौजिया लापता चल रहा था लेकिन काफी तलाशी के बाद उसका शव चर्नी रोड रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ था। इसके बाद से ही पुलिस अब दोनों एंगल से जांच कर रही है।