मुंबई/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रभास, कृति सेनन स्टारर ‘आदिपुरुष’ रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में हैं। फिल्म के डायलॉग को लेकर सबसे ज्यादा आलोचना हो रही है। आदिपुरुष को सिर्फ रामायण से प्रेरित होने का दावा करने के बाद फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने अब एक और दावा करके विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर मनोज मुंतशिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि ‘हनुमान भगवान नहीं बल्कि भक्त थे’ इस बात को लेकर मनोज एक बार फिर फैंस के निशाने पर हैं। हाल ही में दिए एक टीवी इंटरव्यू में मनोज मुंतशिर ने दावा किया कि हनुमान भगवान नहीं थे। मनोज मुंतशिर का कहना है कि ‘बजरंगबली भगवान नहीं, भक्त थे। हमने उनको भगवान बनाया है। वहीं फिल्म में अपने डायलॉग्स का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि हनुमान ने श्री राम की तरह संवाद नहीं किया और कहा, ‘बजरंगबली दर्शनिक बातें नहीं करते हैं’
अब इस दावे को लेकर मनोज मुंतशिर एक बार फिर आलोचना का शिकार हो रहे हैं। नेटिजन्स उनके इंटरव्यू देने और ज्ञान देने पर बैन लगाने की बात कह रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि हनुमान जी भगवान शिव के अवतार थे, इनके पास दिमाग नहीं है और यह रामायण के संवाद लिख रहे हैं।’ वहीं कुछ लोग मनोज मुंतशिर को चुप कराने ने लिए कर रहे हैं। आपको बता दें ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ में भगवान हनुमान के लिए मनोज मुंतशिर ने ‘टपोरी डायलॉग’ लिखे हैं जिनकी खूब आलोचना हो रही है। विवाद के बाद फिल्म मेकर्स की ओर से बयान जारी किया गया जिसमें लिखा है, ‘निर्माता उन संवादों पर फिर से विचार करेंगे और जल्द ही सिनेमाघरों में बदलाव के साथ फिल्म दिखाई जाएगी।