बालोद-शासकीय प्राथमिक शाला परसोदा संकुल केंद्र देवारभाट से इस वर्ष फिर एक बच्ची का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है आपको बता दें के हाल ही में जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 वी प्रवेश परीक्षा का परिणाम आया है जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला परसोदा संकुल देवारभाट विकासखंड बालोद से कुमारी पूनम शांडिल्य पिता होमप्रकाश शांडिल्य का चयन हुआ है, आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी इसी विद्यालय की एक बालिका का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ था,लगातार 2 वर्षों से बच्चो का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में होना,शिक्षकों के बच्चो के प्रति प्रयास को दर्शाता है,इस अवसर पर शाला के शिक्षक,सरपंच,अध्यक्ष/उपाध्यक्ष शाला प्रबंध समिति ने बच्चे के उज्वल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दी।
