बालोद-शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला परसोदा संकुल केंद्र देवार भाट विकासखंड बालोद में संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि दिनांक 26 जून 2023 से राज्य की शालाओं में नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ हुआ है। नवीन शिक्षा सत्र में शाला में नौनिहालों का गुलाल लगाकर शाला में स्वागत किया गया वहीं शासन की योजना अनुरूप निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश का भी वितरण किया गया, इस अवसर पर शाला में गणमान्य नागरिक एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के उपस्थिति मे शाला प्रवेश उत्सव संपन्न हुआ।
