रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश में खाद की उचित उपलब्धता के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सोमवार को समीक्षा की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने की हिदायत भी दी। उर्वरकों की मांग-उपलब्धता और वितरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की जरूरत के हिसाब से समितियों में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें, साथ ही खाद-बीज की उपलब्धता की समितिवार नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी होनी चाहिए। बता दें, प्रदेश में खाद की समस्या कुछ जिलों में देखी गई थी, जिसे देखते हुए मुख्य सचिव ने समीक्षा करते हुए निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।