बलिया/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। सोशल मीडिया पर पोस्ट लाइक और कमेंट करने पर मुजफ्फरपुर निवासी युवती को उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी युवक से मोहब्बत हो गई। अपने प्यार को पाने के लिए युवती ने ऐसा कारनामा कर दिया कि उसके परिवार के लोग भी परेशान हो गए। 19 वर्षीय खुशी (बदला हुआ नाम) और 23 वर्षीय सूरज गुप्ता की प्रेम कहानी पूरी तरह से फिल्म की तरह ही है।
खुशी अपने इंस्टाग्राम पर रोज़ाना पोस्ट डालती थी, सूरज गुप्ता उसके सभी पोस्ट को लाइक करता था। इस तरह दोनों के बीच दोस्ती हुई। वक्त बीतता गया, धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हुई। इश्क का परवान ऐसा चढ़ा कि दोनों ने साथ ज़िंदगी गुज़ारने का फ़ैसला लिया। खुशी अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए 26 जून को घर से फरार हो गई। मुजफ्फरपुर स्टेशन से वह ट्रेन में चढ़ी और बलिया पहुंची। इसके बाद अपने प्रेमी से मुलाक़ात कर हरियाणा के मंदिर में शादी रचा ली। दरअसल 26 जून को करजा थाना क्षेत्र (मुजफ्फरपुर) निवासी खुशी ट्यूशन के नाम पर घर से निकली थी।
घर से निकलने के बाद युवती ने पताही हवाई अड्डा के पास की एक दुकान में अपनी साइकिल लगा दी। इसके बाद वह ऑटो से मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंची और ट्रेन से उत्तर प्रदेश के बलिया चली गई। वहां उसके प्रेमी से मिली और फिर दोनों भागकर भागकर दिल्ली गए। प्रेमी जोड़े ने दिल्ली में कुछ दिनों तक वक्त बिताया, उसके बाद 30 जून को हरियाणा का रुख किया। हरियाणा में हिंदू रीति रिवाज से एक मंदिर में शादी रचाई और फिर वापस बलिया (उत्तर प्रदेश) आकर रहने लगे। इसी दौरान युवती के परिजनों ने बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया।
करजा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की, 13 जुलाई 2023 को युवती का लोकेशन बलिया पता चला। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करते हुए युवती को बलिया (उत्तर प्रदेश) से बरामद किया। पुलिस ने युवती को बरामद कर कोर्ट में पेश किया, जहां मामला प्रेम प्रसंग का निकला। युवती के बयान के आधार पर मामले में सुनवाई हुई। मुजफ्फरपुर कोर्ट ने युवक और युवती को बालिग पाया, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को छोड़ दिया। प्रेमी जोड़ा अपनी इस शादी से खुश है।