गोपालगंज/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। बिहार के गोपालगंज में एक युवक को मोमोज खाने का चैलेंज लेना मंहगा पड़ गया। मोबाइल शॉप चलाने वाला एक युवक अपने दोस्तों के साथ मोमोज खाने गया था। जहां चैलेंज में उसने 150 मोमोज खा लिए। इसके बाद उसके सभी दोस्त चले गए और वो भी अपनी दुकान पर लौट आया, लेकिन कुछ देर बाद उसे बैचेनी होने लगी और वह बहोश होकर गिर गया। जिसके बाद परिजन युवक को लेकर सदर अस्पताल गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान सिहोरवा गांव के विपिन कुमार पासवान के रूप में हुई है।
वहीं बेटे की मौत के बाद पिता ने बेटे को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने कहा है कि युवक की मौत हुई है। युवक के शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं अब रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि विपिन की मौत कैसे हुई।
मोमोज की शर्त ने ली जान!
25 साल का विपिन गुरुवार को अपनी मोबाइल दुकान पर बैठा हुआ था। तभी उसके दोस्त आए और वो उनके साथ मोमोज खाने चला गया। उसी दौरान दोस्तों के बीच मोमोज ज्यादा खाने की शर्त लग गई। जिसके बाद विपिन ने शर्त जीतने के लिए 150 मोमोज खा लिए। मोमोज खाने के बाद सभी अपने काम पर निकल गए और मृतक भी अपनी दुकान पर आ गया। अचानक ही विपिन को कुछ देर बाद घबराहट होने लगी, और वह बेहोश होकर गिर गया।
जिसके बाद परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत की हो गई। बेटे की मौत के बाद परिजन बहुत दुखी हैं। उनका कहना है कि उनका बेटा मोमोज खाने से नहीं मर सकता। विपिन के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की जहर देकर हत्या की गई है। वहीं इस मामले में पुलिस अब मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई करेगी।