रायपुर। द मीडिया पॉइंट। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी राजनितिक पार्टियों ने सदस्यता अभियान तेज कर दी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शिवसेना ने भी तेजी से लोगो को अपनी ओर आकर्षित करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें, शिवसेना की हिन्दुत्व विचारधारा और प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस के एनएसयूआई के छात्रनेता मनोज यदु ने टाटीबंध हीरापुर के अपने 56 साथियों के साथ शिवसेना के युवा नेता आशिष परिडा के समक्ष शिवसेना में प्रवेश किया।

शिवसेना जिला प्रवक्ता संजय सोनकर ने कहा कि शिन्दे गुट की शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेशानुसार रायपुर संभाग में शिवसेना के युवा नेता आशिष परिडा के नेतृत्व में शिवसेना लगातार संगठन को मजबूत करते हुए युवा वर्ग को शिवसेना में जोड़ रही है, जिनमे देश, धर्म के लिये कुछ करने का मन होता है। शिवसेना के देश धर्म की विचारधारा से प्रभावित होकर शिवसैनिक किशन साहू के मार्गदर्शन में टाटीबंध हीरापुर के एनएसयूआई नेता मनोज यदु ने अपने साथियों सहित बिना धन बल व लालच के शिवसेना में प्रवेश किया है। शिवसेना रायपुर जिला के शिवसैनिक अपने तेजतर्रार युवा नेता आशीष परिडा के मार्गदर्शन व नेतृत्व में लगातार बैठक कर संगठन को मजबूत कर रहे है।