बालोद/रायपुर।जीशान सिद्दीकी। बालोद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह पदग्रहण करने के बाद से ही जिले में चर्चा का विषय बन चुके है। कलेक्टर गौरव सिंह के बालोद जिले में एंटर करते ही अपने कार्यशैली को गतिशील करते हुए शांति व्यवस्था और जनहित के कार्य में जूट गए है। आपको बता दे की आते ही नवपदस्थ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने नए स्वरूप में जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की है, संयुक्त जिला कार्यालय मे अब कलेक्टर के निर्देशानुसार सप्ताह मे सोमवार से शुक्रवार तक सभी पांच कार्य दिवसो में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिससे जिलेवासियों की अधिक से अधिक मांगो और समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा। अब जिले के विभिन्न ग्रामो से ग्रामीण किसी भी दिन कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी समस्याओं को उच्च अधिकारियों को बता सकेंगे और संबंधित अधिकारी 3 दिनो के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेंगे। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे है और जहां भी उन्हे कमियां नजर आ रही है उन कमियों को तत्काल दुर करने के निर्देश दे रहे है। बता दें की जिलेवासियों की मांग पर मुख्यालय मे जल्द ही उपभोक्ता फोरम की शुरुआत भी होने जा रही है, जिला प्रशासन ने इसके लिए कार्यवाही भी शुरू कर दी है, जल्द ही जिलेवासियों को इसकी सौगात मिलेगी।
बालोद कलेक्टर के कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर महिला समूहों ने उन्हें अपनी तरफ से पैरा आर्ट से बनाई गई डॉ. गौरव कुमार सिंह की तस्वीर भेंट की। तस्वीर कुछ इस तरह से स्पेशल थी की कलेक्टर गौरव सिंह उन्हें एकटक निहारते ही रह गए। कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि जिले में विशेषकर ग्रामीण महिलाओं का कौशल विकास कर विभिन्न स्वरोजगारमूलक गतिविधियों में संलग्न करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतत् प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि का संचालन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम हीरापुर में 20 प्रशिक्षणार्थियों को पैरा आर्ट का 15 दिवस का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में उन्हें विभिन्न महापुरुषों आदि की जीवंत प्रतिमाओं का निर्माण अद्भूत हूनर से करना सिखाया गया है। प्रशिक्षण पश्चात् प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के आर्ट तैयार किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव सहित प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।