दुर्ग/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। देश में धर्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक और विवादित मामला प्रदेश के दुर्ग जिले से लगे खुर्सीपार इलाके से सामने आई है। खुर्सीपार जोन 3 स्थित मस्जिद रोड के सामने शिव मंदिर में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया। बता दें असामाजिक तत्वों ने बीती रात इस घटना को अंजाम दिया और मामले गर्माते ही इलाके की पुलिस जांच में जुट गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने कहा है कि “इस तरह का कृत्य कर अधर्मी लोगों द्वारा हिन्दुओं की आस्था से फिर खिलवाड़ किया गया और इस संबंध में यदि पुलिस द्वारा जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं गई तो समिति द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

बता दें सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस मामले में केवल धारा 295 लगाकर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। यह घटना सीएम बघेल के निवास से महज 3-4 किलोमीटर की दूरी पर घटित हुई है।