लखनऊ/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। सीएम योगी ने स्टेशनों के नाम बदलने के मामले में एक और खास पहल की है। उन्होंने आगरा दौरे के बीच जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन को मनकामेश्वर स्टेशन के नाम से संबधोधित किया। वह हाई स्पीड ट्रेन ट्रायल के दौरान बुधवार को जामा मस्जिद मेट्रों स्टेशन पहुंचे थे। सीएम योगी ने जैसे ही जामा मस्जिद की जगह मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन का नाम लिया। वहां बैठे सभी लोग एक टक सीएम योगी की तरफ देखने लगे। तरह- तरह की आपस में चर्चाएं करने लगे। सभी यह विचार करने लगे कि अब शीघ्र ही इसका नाम बदल जाएगा। इसे बदलने की मांग लंबे समय से की जा रही है।
उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) द्वारा बिजलीघर चौराहे पर मेट्रो का अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया जा रहा है। इसके प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है, उस पर अमल किया जाएगा। सरकार के पास अधिकार है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्देश मिलने पर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार से स्वीकृत करा केंद्र को भेजा जाएगा। केंद्र से यह परियोजना स्वीकृत है। जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के नाम पर कुछ संगठनों ने आपत्ति जताई थी।