बालोद/रायपुर। जीशान सिद्दीकी। विगत कुछ दिनों पहले प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारीयों का स्थानांतरण किया गया था। ट्रांसफर और स्थानांतरण के बाद सभी नए पदस्थ अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन करने में जुट गए। इसी क्रम में बालोद जिले में कलेक्टर के रूप में डॉ. गौरव कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक के रूप में जितेंद्र कुमार यादव ने पदभार ग्रहण किया। बता दें कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह 2013 बैच के आईएएस अधिकारी है जो सुरजपुर, मुंगेली के कलेक्टर भी रह चुके है, वहीं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी है जिनकी पहली पोस्टिंग बालोद पुलिस अधीक्षक के रुप में हुई है। दोनों ही अधिकारी युवा हैं और पुरे जोश के साथ जिले में शांति व्यवस्था कायम करने और जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में लग चुके है। एक ओर जहां कलेक्टर डॉ. सिंह विभिन्न योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाकर कार्य को आगे बढ़ाने में लगे हुए है तो वहीं एसपी जितेंद्र कुमार यादव जिले में शांति व्यवस्था, अवैध शराब, जुआ-सट्टा, गांजा और असामजिक तत्वों पर नकेल कास रहें हैं। कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण करने के कुछ ही दिनों बाद डॉ. सिंह ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि विश्राम कर, जिले में चल रहे शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत का पड़ताल करने के लिए निकल पड़े हैं।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डाॅ. सिंह अपने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास कार्यक्रम के दौरान अंचल के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। जिससे कि जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के वास्तविक हालात का जायजा लेकर शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा सके। इस अभियान के पहले दिन कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम घीना में पहुंचकर गौठान, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की जोड़ी को साथ में एकजुट होकर कार्य करते देखते हुए ऐसा लग रहा है मानों दोनों साथ मिलकर बालोद जिले में विकास की नई गाथा लिखेंगे। इससे पहले भी गढ़ कलेवा और विभिन्न स्थानों के निरिक्षण के दौरान दोनों को साथ में देखा गया है, जिससे आम जनता भी कलेक्टर और एसपी के कार्यप्रणाली को लेकर काफी प्रभावित हो रही है और विकास कार्यों में अपना हांथ बढ़ाने को भी तैयार है।