अनंतनाग/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को चौथे दिन आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। तीन आतंकियों के पहाड़ियों के घने जंगलों में छिपे होने की खबर है। सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला हुआ है। ड्रोन की मदद से आतंकियों पर नजर रखी जा रही है। वहीं, आतंकियों की चहलकदमी पाए जाने पर आत्याधुनिक हथियारों से हमले और मोर्टार के गोले दागे जा रहे हैं।
पुलिस प्रमुख ने आश्वासन दिया कि अनंतनाग के आतंकवादियों को मार गिराया जाएगा। एक भी आतंकी को बचकर भागने का मौक नहीं दिया जाएगा। पुलिस के अनुसार पहाड़ी इलाके में वन क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकाने का पता लगाने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। आतंकवादियों के सफाए का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा कि ऑपरेशन विशिष्ट वर्तमान में जारी है। सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कुमार ने कहा कि जंगल में दो-तीन आतंकवादियों के फंसे होने की रिपोर्ट है। उन्हें मार गिराया जाएगा। गोलीबारी के बीच, सुरक्षा बलों ने पहाड़ी इलाके में वन क्षेत्र की ओर मोर्टार के गोले दागे।
सुरक्षा बलों ने इलाके में कड़ी घेराबंदी कर रखी है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी के पिछले हिस्से में नाले और नदी है। ऐसे में आतंकियों का बचकर निकलना मुश्किल है। बता दें कि बुधवार को दक्षिण कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके के गडोले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मेजर आशीष धोंचक, 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट और एक सैनिक शहीद हो गए।