बालोद/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के बालोद जिले के श्रम विभाग वाले मामले में बड़ी खबर सामने आई है। भ्रष्टाचार में संलिप्त उक्त कर्मचारी को जांच में दोषी पाया गया है। दोषी करार होने के बाद अब उक्त कर्मचारी पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। दरअसल, विगत कुछ दिनों पहले द मीडिया पॉइंट (themediapoint.in) में बालोद जिले के श्रम विभाग के कर्मचारी के खिलाफ खबर प्रकाशित होने के बाद सभी बड़े अधिकारी और विभागीय कर्मचारी हरकत में आए। श्रम विभाग के कर्मचारी द्वारा अपनी पत्नी का श्रम कार्ड बनाकर श्रम विभाग की 2 योजनाओं का लाभ भी उठाया, इसके साथ ही पत्नी के नाम से बालोद शहर में खुद का च्वाइस सेंटर भी खोलकर विभिन्न अपात्र लोगों का श्रम कार्ड भी बनाया गया, जिसे हमारे वेब पोर्टल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। हमारी टीम द्वारा भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मंडल छत्तीसगढ़ की सचिव सविता मिश्रा से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि बालोद श्रम विभाग मामले में जिस कर्मचारी पर जांच का आदेश दिया गया था उसे दोषी पाया गया है, लेकिन विभागीय कार्यवाही से पहले ही उक्त कर्मचारी ने हड़ताल के दौरान ही इस्तीफा दे दिया। सचिव मिश्रा ने आगे कहा कि दोषी पाए गए कर्मचारी और उसके चॉइस सेंटर पर अब कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बता दें इस मामले में भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मंडल छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) सुशील सन्नी अग्रवाल की भी अहम भूमिका रही, उन्होने शिकायत के तुरंत बाद ही जांच के निर्देश दे दिए थे।