
रीवा || त्योंथर में कल शाम 6 साल का बच्चा मयंक करीब 60 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिर गया….तब से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बाद भी बच्चे को अभी तक निकाला नहीं जा सका है….मौके पर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है….बोरवेल के पैरेलल जेसीबी की मदद से खुदाई की जा रही है….फिलहाल बच्चे का कोई मूवमेंट नहीं दिखाई दे रहा है….बताया जा रहा है कि उसके ऊपर मिट्टी आने से वह और गहराई में चला गया….बता दें कि शुक्रवार शाम करीब 4 बजे वह खेत में बच्चों के साथ खेल रहा था….इसी दौरान खेत में ही खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में गिर गया….