डेस्क || बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच के हाथ बड़ी सफलता लगी है…पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से दबोच लिया है…दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं…मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों को भुज में माता के गढ़ के पास से गिरफ्तार किया गया है… दरअसल, 14 अप्रैल की सुबह 5 बांद्रा पश्चिम में सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार राउंड हवाई फायरिंग की गई थी…दोनों शूटर बाइक से आए थे और फायरिंग करने के बाद फरार हो गए… सलमान खान के आवास के बाहर दीवारों पर गोलियों के निशान मिले थे…घटनास्थल पर एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया था…मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, हमले की साजिश राजस्थान में एक महीने पहले रची गई थी…शूटरों ने सलमान के पनवेल फार्म हाउस के पास एक कमरा किराए पर लिया था’..वहां रहते हुए दोनों फार्म हाउस की रेकी कर रहे थे…क्योंकि सलमान अक्सर अपने फार्म हाउस जाते रहते हैं…इसके अलावा शूटर्स ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की भी रेकी की थी…इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है…