बालोद-। जिला मुख्यालय के नगरपालिका कार्यालय में इन दिनों अधिकारी कर्मचारियों के मनमानी चल रही है। आए दिन अधिकारी कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं, जिसके वजह से शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो कुछ अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय में निवास ना करके दुर्ग-भिलाई से आना जाना कर रहे हैं, जिसके कारण वे वक्त पर कार्यालय नहीं पहुचते और उनकी लापरवाही का खमियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है।
इसके साथ ही कुछ कर्मचारी भोजन अवकाश खत्म होने के बाद भी कार्यालय नहीं पहुंचते और ईधर उधर भटकते हुए कार्यालय छोड़ अन्य जगह से बायोमेट्रिक थम उपस्थिति लगाकर अन्य जिला निवास स्थान के लिए रवाना हो जाते हैं।
कुछ ऐसा ही मामला 2-3 दिनों से कार्यालय में चल रहा सुबह 10 बजे कार्यालयीन समय शुरू हो जाता है पर मुख्यालय में निवास ना करने वाले कर्मचारी ट्रेन और बस से बालोद आते हैं कभी 11 बजे तो कभी 11.30 तक कार्यालय पहुंचते हैं और 1 बजे भोजन अवकाश का बहाना कर कार्यालय से गायब हो जाते हैं।कल बालोद वार्ड न.14 निवासी संजीव नायर कार्यालयीन कार्य को लेकर दोपहर 1 से 3 बजे तक कार्यालय में बैठे रहे पर कार्यालय के कुछ कर्मचारी जैसे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सहित अन्य शाखा के स्टाफ 3 बजे के बाद भी कार्यालय में नहीं पहुंचे जिसकी शिकायत उन्होंने तत्काल बालोद कलेक्टर को फोन के माध्यम से दी और ऐसे लापरवाह कर्मचारी पर कार्यवाही के लिए निवेदन किया।
वहीं आज सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुई है के कार्यालयीन समय पर उपस्थित होने नगरपालिका परिषद बालोद के सीएमओ ने पत्र भी जारी कर दिया है और समय पर कार्यालय में नही रहने वाले अधिकारी कर्मचारी पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिये है। आपको बता दें द मीडिया प्वाइंट ने उठाया था यह मामला।