कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से ठीक 2 दिन पहले उन्होंने यह फैसला लिया है. उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे एक पत्र में अपनी बात रखी है. अपने लेटर को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं व अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं. हां मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूँ, और वही अब मैं कर रहीं हूं. अपने और देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूंगी. बता दें की कांग्रेस से इस्तीफे के बाद राधिका खेड़ा आज प्रेस कॉफ्रेंस कर सकती हैं। इधर, इस्तीफे के बाद राधिका के BJP में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। बता दें कि राधिका खेड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो रायपुर के राजीव भवन का बताया गया था. राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था.
