झारखंड के रांची में ED की बड़ी कार्रवाई सामने आई है … ED की टीम ने कई नेताओं और अफसरों के घर छापेमारी की … इस दौरान झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के पास से करीब 25 करोड़ रुपए नगद बरामद किए गए हैं … नोटों की गड्डियों का ढेर घर में देख कर जांच एजेंसी के अफसर भी हैरत में पड़ गए … अब नोट गिनने की मशीन भी मंगाई गई है … बताया जा रहा है कि कार्रवाई के तार ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े हुए हैं … एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वीरेंद्र को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया था …

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.