लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 93 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे …. तीसरे चरण में 7 केंद्रीय मंत्री और 4 पूर्व मुख्यमंत्री किस्मत आजमा रहे हैं … वहीं कुल 1352 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं … इनमें 1299 पुरुष और 123 महिला उम्मीदवार हैं …. तीसरे दौर में 95 सीटों पर वोटिंग होनी थी , लेकिन गुजरात के सूरत सीट पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं … वहीं जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी में बर्फबारी और भूस्खलन के कारण चुनाव टाल दिया गया है … अब वहां छठे चरण में चुनाव होगा… … मध्यप्रदेश में 9 सीटों पर चुनाव होंगे … यहां पूर्व सीएम शिवराज सिंह , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की किस्मत दांव पर है … वहीं छत्तीसगढ़ में सात सीटों पर चुनाव होंगे … यहां सरोज पांडेय , बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल जैसे दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा ….

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.