राहुल गांधी अपने बयान को लेकर एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं… कुलपति की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाले बयान को लेकर कई कुलपति और शिक्षाविद उनके विरोध में उतर गए हैं … उन्होंने खुला पत्र लिख कर नाराजगी जताई है … साथ ही राहुल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है … पत्र पर करीब 181 शिक्षाविदों ने हस्ताक्षर किए हैं … उन्होंने कुलपती चयन प्रक्रिया को पारदर्शी करार दिया है…. दरअसल राहुल गांधी ने कहा था कि विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति कुछ संगठनों से संबंधों के आधार पर की जा रही है….