लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की ओर से नेशनल को आर्डिनेटर बनाई गईं पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस लेकर अपनी ही पार्टी के नेताओं पर जमकर आरोप लगाए। राधिका ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया सेल प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को तो लपेटा ही, साथ ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर भी जमकर आरोप लगाए।
राधिका खेरा ने कहा कि, जब मुझे छत्तीसगढ़ भेजा गया तो वहां लगातार अपमानित किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि, मुझे सुशील आनंद शुक्ला ने शराब ऑफर की। कोरबा में लगातार मुझे कमरे में सामने आकर शराब ऑफर की गई। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन ने शराब पीकर मेरे कमरे को खटखटाया। हद तब हुई जब 30 तारीख को कांग्रेस दफ्तर छत्तीसगढ़ में सुशील आनंद शुक्ला ने जब मैं उनसे बात करने गई तो, उन्होंने मुझे गालियां दीं। चिल्लाने लगे, बत्तमीजी की मेरे साथ। मैने जब रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो, सुशील आनंद शुक्ला के कहने पर दो अन्य लोगों ने गेट बंद कर गया, कुंडी लगा दी। मुझे दरवाजा नहीं खोलने दिया गया। मुझसे बदसलूकी की गई। जो उस पल मेरे साथ हुआ, मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मैने सबसे पहला छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट को काल किया। मैंने सारे घटनाक्रम से उन्हें अवगत करवाया, लेकिन मुझे चुप रहने को कहा गया। भूपेश बघेल ने भी मेरा कॉल नहीं उठाया, पवन खेरा, जयराम रमेश किसी ने मेरा कॉल नहीं उठाया।
राधिका खेड़ा के कांग्रेस पर गंभीर आरोप
‘मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही थी’
‘मुझे लगातार अपमानित किया जा रहा था’
‘मुझे कमरे में बंद कर गालियां दीं’
‘जांच के नाम पर तमाशा किया गया’
‘सभी बड़े नेताओं को कॉल किए थे’
‘किसी ने मेरा फोन नहीं उठाया’
‘रामभक्त होने की सजा दी गई’
‘नारी न्याय मेनिफेस्टो में धरातल पर नहीं’
‘राम भक्त होना कांग्रेस के लिए गुनाह’
‘षडयंत्र रच कर मेरा अपमान किया गया’
‘मुझपर पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया गया’
‘जांच के नाम पर मुझसे बेतुके सवाल पूछे गए’
‘भूपेश बघेल के निर्देश पर मुझसे ऐसे सवाल पूछे
‘भूपेश किसके निर्देश पर काम करते हैं’
‘दुशील कका का आदमी हैं’