बिलासपुर/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। सरकंडा क्षेत्र के अशोक नगर अटल आवास में युवकों ने घर में घुसकर महिला की पिटाई की। इस बीच एक युवक ने पीछे से महिला पर चाकू से वार किया। मारपीट के बाद युवक भाग निकले।
मारपीट से घायल महिला को लेकर आसपास की महिलाएं थाने पहुंच गईं। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देर रात तक पुलिस ने आठ युवकों को हिरासत में लिया है।
पुलिस युवकों से पूछताछ कर हमलावर की पहचान करने जुटी है। सरकंडा क्षेत्र के अशोक नगर अटल आवास में रहने वाली महिला सरिता सोनी सिम्स की कैंटीन में काम करती है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात करीब नौ बजे वह अपने घर में थी। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले आदतन बदमाश एंग्री और उसके सात-आठ साथी घर में घुस गए।
युवकों ने महिला की बेल्ट और लाठी से पिटाई की। इसी दौरान किसी ने पीछे से उस पर चाकू से हमला किया। मारपीट के बाद युवक भाग निकले। इधर मोहल्लेवालों ने घायल महिला को किसी तरह थाने पहुंचाया। महिला की शिकायत पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर आठ युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस की टीम युवकों से पूछताछ कर रही है।
वीडियो हो रहा वायरल : मारपीट के बीच किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके साथ ही एक युवक का चाकू के साथ फोटो वायरल हो रहा है। युवक को क्षेत्र का आदतन बदमाश बताया जा रहा है। युवक आए दिन मोहल्ले के लोगों से मारपीट करता है। पुलिस ने फोटो और वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान शुरू कर दी है।
वर्जन : मारपीट की सूचना पर पुलिस की टीम जांच कर रही है। आठ युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। हमलावर युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उमेश कश्यप एएसपी सिटी बिलासपुर