बिलासपुर हाईकोर्ट ने सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी से बच्चों की मौत पर नाराजगी जाहिर की है … कोर्ट ने कहा है कि अस्पतालों में अव्यवस्था और सुविधाओं की कमी के चलते पिछले पांच साल में 40 हजार बच्चों की मौत एक गंभीर मसला है … आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में औसतन हर साल 8 हजार से ज्यादा शिशुओं की मौत हो रही है… 25 हजार से ज्यादा बच्चों की मौत तो जन्म के महज एक माह के भीतर ही हो गई … मामले की सुनवाई के दौरान शासन ने कोर्ट में रिपोर्ट पेश की है … जिसमें कहा है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी है …  कोर्ट ने शासन की रिपोर्ट का न्यायिक अधिकारी से परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं …. 

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.