रायपुर में स्टंटबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। युवा और कई बार नाबालिग भी नवा रायपुर की सड़कों पर स्टंट करते देखे गए हैं। ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया जिसमें 2 लड़के चलती बाइक में खड़े हो जाते हैं। इसका वीडियो भी बेखौफ तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है।सोशल मीडिया में लाइक्स और कमेंट के लिए आए दिन ऐसे वीडियो रायपुर में सामने आ रहे हैं। पुलिस ने कुछ दिन पहले ही स्टंट करने वाले युवकों को पकड़ा भी था। बावजूद खतरनाक स्टंटबाजी का सिलसिला थम नहीं रहा है।