मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के विवादित बयान से सियासत गरमा गई है … दरअसल एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान भूरिया ने महालक्ष्मी योजना को लेकर अजब-गजब दावा पेश कर दिया … उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी , तो गरीब गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख रुपए देंगे … वहीं जिनकी दो बीवियां होंगी उन्हें 2 लाख रुपए मिलेंगे … इस दौरान PCC चीफ जीतू पटवारी ने भी भूरिया के बयान का समर्थन किया … भूरिया का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया … जिसके बाद अब भाजपा हमलावर हो गई है … और कांग्रेस पर एक विशेष समुदाय के तुष्टिकरण का आरोप लगा रही है …