लोकसभा चुनाव की सगर्मियों के बीच सैम पित्रोदा के बाद अब कांग्रेस नेता के बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है….दरअसल कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का सोशल मीडिया पर एक बयान वायरल हो रहा है…जिसमें वह पाकिस्तान की वकालत करते हुए कह रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देना चाहिए….क्योंकि उसके पास एटम बम है. अगर हमने उन्हें सम्मान नहीं दिया तो वह भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकते हैं…मणिशंकर अय्यर के इस बयान बीजेपी हमलावर है….भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान की लव स्टोरी 4 जून को खत्म हो जाएगी।