छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स से बातचीत की…सीएम वीडियो कॉल के माध्यम से छात्रों से मुखातिब हुए … उन्होंने छात्रों को बधाई दी और उनसे भविष्य की योजनाओं की जानकारी हासिल की … छात्र भी सीएम साय से बातचीत कर उत्साहित दिखे … उनमें से किसी ने IAS बनने की ख्वाहिश जाहिर की , तो किसी ने बैंकिंग सेक्टर में जाने की बात की … दसवीं बोर्ड की परीक्षा में जशपुर की सिमरन शब्बा ने टॉप किया है … जबकि बारहवीं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने टॉप किया है ….