लोकसभा के रण में चौथे चरण के लिए आज10 राज्यों की 96 सीटों पर वोट डाले जा रहे है..चौथे दौर में पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री समेत 1,717 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है..वहीं मध्यप्रदेश की बात करें, तो चौथे चरण में यहां 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है..इनमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट शामिल हैं..इन 8 सीटों पर 74 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.. सबसे ज्यादा चर्चा इंदौर, खरगोन और रतलाम सीट की है। इंदौर में माहौल नहीं बदला है, लेकिन नोटा ने मुद्दा बदल दिया है।खरगोन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी की सभाओं के बाद हालात बदले हुए हैं। यहां आदिवासी वोटर्स में कांग्रेस सेंध लगाने में कामयाब हुई तो उसे फायदा हो सकता है। वहीं, रतलाम में मोदी की गारंटी और स्थानीय मुद्दों की लड़ाई है।