रायपुर। राजधानी के अंतरराज्यीय बस स्टैंड से लगे रावणभाटा मैदान में कुछ दिनों से डिज्नीलैंड मेला लगा हुआ है। मेले में रोज़ाना करीब 1500 से 2000 लोगो का आना जाना होता है। मेले में आगंतुको के लिए विभिन्न प्रकार के झूले और खाने के आइटम्स भी लगे हुए है। लोग मेले में फैमिली के साथ मौजमस्ती करने और घूमने जाते है, लेकिन उन्हें यहां कैश के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी मज़बूरी का फायदा उठाने वहां कुछ लोग अवैध वसूली का धंधा शुरू कर चुके है। ताज़ा मामला दिनांक 10-05-24 शुक्रवार को सामने आया है, जहाँ कैश के बदले 2% चार्ज लिया जा रहा है।
मेले में कुछ लोगों द्वारा ऑनलाइन पेमेंट लेकर कैश देने के बदले 2% चार्ज काटा जा रहा है, जिसका किसी भी प्रकार का परमिशन या लाइसेंस उनके पास नहीं है। कैश के बदले चार्ज लेने पर सवाल उठाते ही सामने पक्ष द्वारा लोगों को धमकी देते हुए यह कह दिया जाता है की “जो करते बनता है कर लो।”आपको बता दें, रावणभाटा में लगे डिज्नीलैंड मेले में ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा 85% जगहों पर नहीं है। अगर आपको झूले या भोजन का आनंद लेना है तो आपको ज्यादातर कैश में ही पेमेंट करना पड़ेगा। इसी चीज का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों द्वारा धड़ल्ले से अवैध वसूली किया जा रहा है। अब देखना यह है कि इस पर कबतक प्रशासनिक कार्यवाही होती है।