मध्यप्रदेश के श्योपुर में कलियुगी बेटे ने ममता और भरोसे दोनों का कत्ल कर दिया….प्रॉपर्टी हथियाने के लिए उसने मां की बेरहमी से हत्या कर दी… खास बात ये है कि 23 साल पहले मां इस बेटे को अनाथालय से लेकर आई थी… पुलिस जांच में सामने आया है कि रुपयों के विवाद में बेटे ने अपनी मां का कत्ल कर दिया… पुलिस ने आरोपी को मृतका का गोद लिया बेटा बताया है…मृतिका का नाम ऊषा पचौरी है…