नारायणपुर जिले के बखरूपारा में कांग्रेस नेता और पूर्व जिला महासचिव विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या कर दी गई….बाइक सावर अज्ञात हमलावरों ने उन्हें 3 गोलियां मारी….जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई…..वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए है…फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है….कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या के बाद अमदई खदान में कामकाज ठप्प हो गया है…बता दें कि विक्रम बैस परिवहन संघ के सचिव भी थे… परिवहन संघ के सभी काम एक दिन के लिए स्थगित हो गए है….घटना के बाद लोगों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है….आज बखरूपारा की सभी दुकानें बंद है…..कांग्रेस नेता विक्रम बैस के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस कार्यालय लाया गया है….मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव का कहना है कि गंभीरता से जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी….