छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद एंटी नक्सल ऑपरेशन और भी तेज हो गया है..जिससे नक्सली बैकफुट पर नजर आ रहे हैं…बीजापुर में 30 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर किया है.. जिनमें से 9 नक्सलियों पर 39 लाख रुपए का इनाम था…बड़ी बात ये है कि इस साल सिर्फ बीजापुर से ही 180 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है….और 76 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है…

इस हफ्ते में ही जवानों के लिए ये तीसरी बड़ी सफलता है..हाल ही में पीडिया में हुई मुठभेड़ में 12 नक्सिलयों को ढेर किया गया था..बीते सोमवार को 14 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई थी…और अब एक साथ 30 नक्सलियों के आत्मसमर्पण से ये साफ है कि लाल प्रदेश में जल्द ही नक्सलवाद का खात्मा होगा…