धमतरी – कुरुद। गुलशन कुमार। मां चंडी की पावन धरा कुरूद में गौरी शंकर शिव महापुराण का आयोजन श्रीधर शर्मा परिवार के द्वारा एवं रक्षक अजय चंद्राकर द्वारा आयोजित किया गया है, जिसमें लाखों की संख्या में भगवान शिव के भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

भक्तों के व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है। जिसमें समस्त आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण महिलाएं माताएं एवं सामाजिक संस्था सेवा संस्थान सभी बढ़-चढ़कर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। आपको बता दें भोजन व्यवस्था से लेकर स्वच्छता कभी दायित्वों का पूर्ण निर्वाह किया जा रहा है। वन टाइम प्लास्टिक मुक्त भारत का ध्यान रखते हुए प्लास्टिक डिस्पोजल प्लास्टिक पत्थर का निषेध करते हुए भोजन के लिए प्लेट और ग्लास की व्यवस्था की गई है, जिसे स्वयं सेवागन साफ सफाई स्वच्छता कर पुन उसे भोजन के लिए उपयोग किया जा रहा है।

इस आयोजन में भक्तजन भी भंडारा में भोजन प्राप्त कर प्रसादी हेतु अपना सहयोग यथा सहयोग प्रदान कर रहे हैं। आयोजक और सेवक बंधु कड़ी धूप में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं, जिससे शिव भक्ति में आए हुए समस्त श्रोतागण को किसी भी प्रकार की भोजन जल की अव्यवस्था ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

सुचार रूप से बैठने की व्यवस्था की गई है, सुचारू रूप से स्वच्छ जल की व्यवस्था की गई है। शिव महापुराण में कुरूद भंडारा आयोजन में मालक राम साहू से भंडारा व्यवस्थाओं को लेकर के चर्चा की गई, जिसमें मालक राम साहू के द्वारा बताया गया कि जो भक्तगण आ रहे हैं वह भी स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रख रहे हैं और हमारी तरफ से भक्तों के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्थाओं में कमी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

जिसमें पुलिस प्रशासन सेवादल सामाजिक संस्था एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पुरुष गण बच्चे तक सेवाओं में उपस्थित हो रहे हैं।

इसी बीच में थानेश्वर तारक सरपंच ग्राम गोजी से बात हुई तो तारक जी ने बताया की भक्तजन स्वयंसेवा का दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं स्वयं भोजन प्राप्त कर रहे हैं स्वच्छता को भी स्वयं निर्वाह कर रहे हैं और अपनी सेवाएं प्रदान करें महाविद्यालय छात्र छात्राएं एवं कुलदीप साहू, खेमराज सिन्हा, ज्ञानेश्वर सिन्हा, युगल, अश्वनी पटेल, तेजेद्र कुमार सिन्हा एवम शिव भक्त सेवाओं में उपस्थित है।