छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुए पिकअप हादसे में मारे गए 19 लोगों का आज अंतिम संस्कार किया गया. सेम्हारा गांव में आज सुबह 17 शवों को एक ही चिता पर जलाया गया.
वहीं 2 महिलाओं का अंतिम संस्कार उनके ससुराल में किया गया. हादसे में मारी गईं महिलाओं को जब लाल जोड़े में दुल्हन बनाकर अंतिम विदाई दी गई तो नजारा देखकर हंगामा मच गया। अंतिम संस्कार के समय मृतक के बच्चों की चीख-पुकार से मौके पर मौजूद अधिकारियों की आंखें भर आईं. कई बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया. ड्राइवर की गलती के कारण एक झटके में 19 परिवारों की खुशियां उड़ गईं। आज अंतिम संस्कार के मौके पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा और पंडरिया विधायक भावना बोहरा मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शोक व्यक्त करने गांव पहुंचे.
सरकार ने मुआवजे का ऐलान कियाबता दें कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. घायलों के लिए 50 हजार मुआवजे का ऐलान किया गया है. हादसे की जानकारी के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुख व्यक्त किया. सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर जताया शोक. पूर्व सीएम भूपेश बघेल शोक संवेदना व्यक्त करने गांव पहुंचे. वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज सुबह मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
ब्रेक फेल होने से पिकअप खाई में जा गिरीएसपी अभिषेक पल्लव के मुताबिक, बीते दिन ग्राम रुखमीदादर के जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर करीब 35 लोग पिकअप में सवार होकर लौट रहे थे. रास्ते में बहपानी गांव के पास पिकअप का ब्रेक फेल हो गया। संतुलन बिगड़ता देख चालक कूदकर भाग गया। चालक के कूदने के बाद पिकअप में सवार मजदूर भी कूदने लगे। आगे पिकअप 30 फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गई, जिससे 19 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 18 महिलाएं शामिल हैं. इलाज के दौरान 5 महिलाओं की मौत हो गई.