छत्तीसगढ़ का नया शिक्षा सत्र 16 जून से आरंभ हो रहा है। शिक्षा विभाग ने प्रवेश उत्सव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। 18 जून को राज्य स्तरीय प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
यह स्कूल, संकुल, विकासखंड और जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा। प्रवेश उत्सव के लिए सभी कलेक्टरों, जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, जिला मिशन समन्व्यकों, सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिया गया है। एक उत्सव राज्य स्तरीय होगा, जिसका स्थान अभी तय नहीं हुआ है।
शाला प्रवेशोत्सव, तीन माह के शैक्षणिक कार्यक्रमों का रोड मैप किया जाएगा तैयार :
राज्य के सरकारी स्कूल 16 जून से खुलेंगे। 18 जून को राज्य स्तरीय प्रवेश उत्सव होगा। 10 जून तक स्कूलों की साफ-सफाई करना अनिवार्य है और अगले तीन महीने की शैक्षणिक कार्यक्रमों का रोडमैप शिक्षक तैयार करेंगे। शिक्षक और विद्यार्थी दोनों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में स्वच्छ और सुंदर वातावरण उपलब्ध कराना है। इसके लिए स्कूल भवनों की मरम्मत तय समय पर करना है। प्रवेश उत्सव के लिए गांव-शहर में व्यापक प्रचार-प्रसार करना है।
इसके लिए पोस्टर, बैनर से प्रचार, रैलियों का आयोजन और शहरी वार्डों व गांवों के मुहल्लों में मुनादी कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवेश उत्सव स्कूल, संकुल, ब्लाक, जिला स्तर मनाया जाएगा। स्कूल खुलने से पहले डीईओ और बीईओ शिविर लगाकर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।