रायपुर। राजधानी रायपुर से सनसनी खेज मामला सामने आया हैं गुरुवार को कमल विहार सेक्टर 4 के सुनसान इलाके में झाड़ियों के पास एक महिला की अर्धनग्न हालत लाश मिली हैं। पुरा मामला थाना टिकरापारा क्षेत्र का हैं। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
TI दुर्गेश रावटे ने बताया कि, जामुल के रहने वाला एक शख्स जब झाड़ियों में शौच के लिए गया था तो उसने लाश देखी। इसके बाद पुलिस जब पहुंची तो देखा कि लाश करीब 3-4 दिन पुरानी है। उसके कान में बाली और गले में मंगलसूत्र भी था। इससे लग रहा है कि महिला की उम्र 30-35 साल होगी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मृतका की शिनाख्त की जा रही है।
हत्या कर फेंकने की आशंका :
थाना प्रभारी ने कहा कि, मौके पर पुलिस फॉरेंसिंक टीम और डॉग स्क्वायड लेकर पहुंची थी। आसपास का इलाका सूनसान है और शुरुआती रिपोर्ट में FSL की टीम ने हत्या की आशंका जताई है। आगे पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा।

फिलहाल पुलिस मृतका के परिजन की जानकारी जुटा रही है साथ ही हत्या समेत सभी एंगल से जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट को भी खंगाला जा रहा है। बड़ा सवाल है कि टिकरापारा पुलिस बेखबर थी कि सेक्टर 4 में महिला की लाश कई दिनों से पड़ी हुई है।