धमतरी/कुरुद। गुलशन कुमार रजक। ग्रामीण साहू समाज परखंदा के द्वारा साहू भवन बाजार चौक में 25 मार्च 2024 से 2 जून 2024 तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को चित्रकारी कहानी नृत्य खेल को निबंध लिखना अन्य गतिविधियां कराई जाएगी। जिसमें ग्रामीण बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर इस आयोजन का लाभ ले रहे हैं।

ग्रामीण साहू समाज संरक्षक डोमन साहू अध्यक्ष देवेंद्र साहू उपाध्यक्ष नरेंद्र साहू संगठन मंत्री सुमेरी साहू आकेंक्षक अजय साहू सलाहकार गिरेंद्र साहू गजानन साहू पर्यवेक्षक लालाराम साहू युवा प्रकोष्ठ गोपेश्वर साहू महिला प्रकोष्ठ रोहिणी साहू गणेशिया साहू का एवं समस्त साहू समाज का विशेष सहयोग रहा। यह जानकारी डॉक्टर चम्पेश्वर सोनकर के द्वारा दिया गया एवं अपील किया गया की समस्त बच्चे इस समरकैंप में भाग लेकर समर कैंप का लाभ ले।