धमतरी – कुरुद। गुलशन कुमार। ग्रामीण साहू समाज परखंदा की ओर से साहू भवन बाजार चौक में समर कैम्प का द्वितीय दिवस में बच्चों ने अपने दिमाग को कैसे तीव्र करें एकाग्रचित कैसे करें अपने लंबाई को कैसे बढ़ाएं इत्यादि जीवन संबंधी उपयोगी योग विधाओं के बारे में सीखा एवं तरह-तरह के पेंटिंग बनाकर लोगों का मन को प्रफुल्लित किया।

समस्त ग्राम वासी बहुत खुश नजर आए समाज सरक्षक डोमन साहू अध्यक्ष देवेंद्र साहू सचिव टीकाराम साहू कोषाध्यक्ष देवराज साहू उपाध्यक्ष नरेंद्र साहू संगठन मंत्री सुमेरी साहू अजय साहू गिरेंद साहू मोहित साहू गजानन साहू लालाराम साहू गोपेश्वर साहू रोहिणी साहू गणेशिया साहू भेमा साहू मिताली साहू राधिका निर्मलकर आदि का सहयोग रहा यह जानकारी डॉक्टर चम्पेश्वर सोनकर दिया।