रायपुर। भारत में अनेकों ऐसी जगहें हैं जो अपने अंदर बहुत से रहस्य छुपाए हुए हैं। कहीं खुदाई के दौरान तो कहीं स्वयं प्राचीन चीज़े लोगों को आश्चर्य में डाल देते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो आंध्र प्रदेश के जंगलों से सामने आया हैं। यहां अनोखी चीज देखने को मिली हैं। जंगल के अंदर जो पेड़ हैं उनपर कुल्हाड़ी मारा गया तो वहां मौजूद सभी लोग भौचक्के रह गए। कुल्हाड़ी मारते ही पेड़ के तने से झरने से जैसा पानी निकलने लगा। आप भी देखें वायरल वीडियो…..
https://www.instagram.com/reel/C5Nbr2oPW4_/?igsh=MW90NDNlNm5qd3p2eQ==