राजनांदगाव। कुणाल सिंह ठाकुर। अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद हो गए हैं. दिनदहाड़े ही चोरी और डकैती की घटनाएं होती रहती है. घर में पूरे परिवार के होने के बावजूद चोरियां हो जाती है. ऐसे में अगर इन्हें खाली घर मिल जाए तब तो ये चोरों के लिए सबसे सुनहरा मौका हो जाता है.
तीन दिन पहले राजनंदगांव में चोरी का एक मामला सामने आया था. एक परिवार जो चारधाम की यात्रा पर गया था, उनके खाली मकान में चोरों ने घुसकर काफी कुछ चुरा लिया था.
मामला तीन दिन पहले शहर के बसंतपुर थाना के साईं दर्शन कॉलोनी से सामने आया था. यहां एक खाली मकान को चोरों ने निशाना बनाया था. जब परिवार वाले वापस लौटे तो देखा घर का दरवाजा खुला था और पूरा घर अस्तव्यस्त था. उन्होंने उसी दिन पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज करवा दी थी लेकिन चोरी हुए सामान की लिस्ट अब जाकर पुलिस को दी है. घरवालों का कहना है कि चोरों ने पांच लाख से अधिक के जेवर और कैश चुराए हैं.
गायब मिले ये सामान :
घर के मालिक ने पुलिस को चोरी हुए सामान की लिस्ट दी है. लिस्ट के मुताबिक़, चोरों ने घर की अलमारी से सोने के दो हार, पांच ग्राम की तीन अंगूठियां, सोने के तीन झुमके, चांदी की पायल, चांदी का लोटा, और घर में रखा चार लाख कैश उड़ा लिया. प्रार्थी ने बताया कि कुल पांच लाख से अधिक की चोरी हुई है. पुलिस ने घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद चोरों को चिन्हित कर लिया है.
खाली घरों पर हमला : इन दिनों छत्तीसगढ़ में चोरों ने सूने मकानों को टारगेट करना शुरू किया है. जिन घरों में कई दिनों तक ताला लगा दिखता है, चोर उन्हें निशाना बनाकर वहां चोरी कर लेते हैं. बीते दिनों डोंगरगढ़ में भी एक घर से चोरों ने सोने-चांदी के कई जेवरात चुरा लिए थे. इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दे दी गई थी. लेकिन अभी तक चोर और चोरी का सामान बरामद नहीं किया गया है.