छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की सेन्ट्रल जेल (Ambikapur Central Jail) से फरार विचाराधीन कैदी संजीव दास उर्फ संजू को चंद घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था. आरोपी के फरार होने के हर संभावित ना ठिकानों पर पुलिस टीम तैनात की गई थी. गिरफ्तारी के लिए रात भर चलाए गए सफल अभियान के बाद फरार आरोपी को उसकी बहन के घर जनपद पंचायत लुंड्रा के ग्राम सेमरडीह से घेराबंदी करके गिरफ्तार किया गया.

हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहा है :

दरअसल आरोपी साल 2023 को हत्या के मामले में जेल की सजा काट रहा है. इसके खिलाफ पूर्व में भी थाना गांधीनगर में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. 29 मई को केंद्रीय जेल में निरुद्ध विचाराधीन बंदी संजीव दास उर्फ संजू को जेल चिकित्सक के परामर्श के अनुसार इलाज के लिए केंद्रीय जेल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर एम्बुलेंस से लेकर जा रहे थे. एंबुलेंस वाहन से गेहूं बाड़ी के पास पहुंची, यहां मोड़ होने के कारण वाहन की गति कम हुई और विचाराधीन बंदी क संजीव दास उर्फ संजू जेल के प्रहरियों की अभिरक्षा से फरार हो गया था. बंदी के फरार होने की सूचना मिलने पर ने पुलिस अधिकारियों ने जिला म मुख्यालय सहित अन्य थाना, चौकियों को अलर्ट किया था, साथ ही आसपास के सीमावर्ती थानों को अलर्ट कर दिया गया था.

मोबाइल मांगकर किया था परिजनों से सम्पर्क :

फरार कैदी के तलाश में लगी पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी किसी अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल मांग कर अपने स्वजन से संपर्क किया है. उक्त मोबाइल धारक के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संबंधित व्यक्ति तक पुलिस पहुंची और पूछताछ की. इसके बाद मिले सुराग के आधार पर पुलिस टीम जेल से पूर्व में छूटे कैदी एवं उनके निवास पर भी लगातार छापामार कार्रवाई कर रही थी, जगह-जगह मुखबिर तैनात किए गए थे.इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी थाना लुण्ड्रा अंतर्गत सेमरडीह ग्राम में अपनी बहन के घर लुकते-छिपते जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर आसपास के क्षेत्रों में सादी वर्दी में तैनात पुलिस बल घंटों घात लगाकर बैठी रही और आरोपी को संयुक्त प्रयास से पकड़ने में सफल हुई.

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.